हेरोइन (चिट्टा) तस्करी का मुख्य सरगना गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान हुआ था फरार

हेरोइन (चिट्टा) तस्करी का मुख्य सरगना गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान हुआ था फरार

दुर्ग। मोहन नगर थाना पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) तस्करी के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 246 ग्राम हेरोइन की तस्करी पकड़ाने पर पूछताछ के दौरान हुआ था फरार।आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ रूड के विरुद्ध कई मामले हैं दर्ज।

जानकारी के अनुसार मोहन नगर थाना क्षेत्र में दिनांक 10 सितंबर को मुखबीर सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही की गई थी। जिसमें 246 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जप्ती की गई थी और थाना मोहन नगर में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी के विरुद्ध साक्ष्य मिलने से थाना मोहन नगर में पूछताछ हेतु अभिरक्षा में लिया गया था।आरोपी गुरजीत सिंह पूछताछ के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिस पर पृथक से अपराध दर्ज किया गया।फरार आरोपी को गिरफ्तार करने टीम गठित कर पतासाजी में लगाया गया। आरोपी को दुर्ग स्टेशन के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया । मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेजा गया। 

आरोपी- गुरजीत सिंह उर्फ रूड निवासी आदित्य नगर दुर्ग