जामुल पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को दबोचा

भिलाई। थाना जामुल पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर दो चोरी की बाइक बरामद की है। दरअसल, 12 सितंबर को शंकर नगर छावनी जामुल निवासी आकाश वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी हीरो होंडा पैशन प्रो (क्रमांक CG 07 AF 4493) को एसीसी गेट के पास से अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। संदेह के आधार पर पुलिस ने संतोषी चौक निवासी ऋषि कुमार कुर्रे (37 वर्ष) को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की वारदात कबूल की और उसकी निशानदेही पर बाइक बरामद की गई। इसके अलावा आरोपी ने स्मृति नगर क्षेत्र से एक अन्य मोटरसाइकिल ड्रीम (क्रमांक CG 07 BW 3721) चोरी करने की बात स्वीकार की, जिसे चौकी स्मृति नगर पुलिस ने अपने प्रकरण में जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 15 सितंबर को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया।