शिवनाथ नदी में बहे युवक का शव बरामद

शिवनाथ नदी में बहे युवक का शव बरामद

दुर्ग। धमधा थाना क्षेत्र के पथरिया चौक शिवनाथ नदी में सोमवार को एक युवक बह गया। सूचना मिलने पर SDRF दुर्ग की टीम जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर मौके पर रवाना हुई।

टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर डीप डाइविंग और वृहद सर्च ऑपरेशन चलाया। काफी तलाश के बाद जवानों ने युवक का शव नदी से बाहर निकालकर पुलिस को सुपुर्द किया। मृतक की पहचान दविंदर सिंह रंधावा पिता नाचहटर सिंह (27 वर्ष), निवासी अहिवारा वार्ड 11, गुरुद्वारा के पीछे, थाना नंदनी, जिला दुर्ग के रूप में हुई है।