दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सेवा पखवाड़ा कार्यकारिणी बैठक में हुए शामिल, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सेवा पखवाड़ा कार्यकारिणी बैठक में हुए शामिल, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

दुर्ग । अंजोरा मंडल स्तरीय सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की कार्यकारिणी बैठक रेस्ट हाउस नगपुरा में आयोजित हुई। इस बैठक में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल हुए।

विधायक चंद्राकर ने बताया कि भाजपा नेतृत्व के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक आयोजित होगा। इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में उन्होंने कार्यकर्ताओं को जानकारी दी और मार्गदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है। इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और गरीब वर्ग तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने जैसे कार्यक्रम होंगे।

बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में कांति लाल जैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। साथ ही पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरीश साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष ओमेश्वर राजू यादव, महामंत्री यामनी हरमुख, चेतन साहू, नंदू निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।