धारदार चाकू से दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई। थाना भिलाई नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो सार्वजनिक स्थान पर धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने धमकाने की कोशिश कर रहा था। मामला देशी शराब भट्ठी, सिविक सेंटर क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विक्रम उर्फ विक्की निवासी उड़िया बस्ती, वार्ड क्रमांक 28, क्वार्टर नंबर 5, सेक्टर 5 भिलाई बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक स्टील का चाकू जब्त किया।
आरोपी के खिलाफ धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।