TV डिबेट में मौलाना को सपा कार्यकर्ताओं ने जड़ा थप्पड़, डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी से मचा बवाल

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 126 स्थित एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियो में टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वहां भारी हंगामा मच गया।
हंगामे की वजह बना मौलाना का बयान, जिसमें उन्होंने सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। मौलाना ने कहा कि डिंपल यादव एक मस्जिद में बिना सिर ढके बैठी थीं, जो इस्लामिक परंपराओं का उल्लंघन है। इस टिप्पणी ने सपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़का दिया। टीवी डिबेट के दौरान ही सपा कार्यकर्ता मोहित नागर और अन्य समर्थकों ने मंच पर पहुंचकर मौलाना को थप्पड़ मार दिया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि "आजाद हिन्द टाइम्स" इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
गौरतलब है कि मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ पहले से ही लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मामला दर्ज है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 79, 196, 197, 299, 352, 353 और IT एक्ट की धारा 67 शामिल हैं। यह शिकायत सपा नेता प्रवेश यादव द्वारा दी गई थी। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने इस पूरे मामले को महिला सम्मान से जोड़ते हुए सपा पर हमला बोला है। वहीं, सपा ने इसे बीजेपी की साजिश करार देते हुए डिंपल यादव का बचाव किया। डिंपल यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "बीजेपी को महिला सम्मान की इतनी ही चिंता है तो मणिपुर जैसी घटनाओं पर भी उतना ही आक्रोश दिखाए।" फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि मौलाना साजिद रशीदी अपने बयान पर कायम हैं।