प्रेमी के लिए पति को दो बार दही में दिया जहर, हत्याकांड में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

आगरा। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के टूंडला में युवक सुनील की संदिग्ध मौत का खुलासा पुलिस ने किया है। सुनील की हत्या में उसकी पत्नी शशि और उसके प्रेमी यादवेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। महिला पर आरोप है कि उसने जहरीला पदार्थ ऑनलाइन मंगाया था और दही मे मिलाकर पति को खाने के लिए दे दी। इससे पति की मौत हो गई थी। यदि सुनील की मां शिकायत न करतीं, तो हत्यारे बच जाते। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने इंदौर की एक हत्या के मामले से प्रेरित होकर जहरीला पदार्थ ऑनलाइन मंगाया था। अब पिता की मौत और मां के जेल जाने से दोनों बच्चे अकेले पड़ गए हैं।
पुलिस के अनुसार टूंडला के गांव उलाऊ निवासी सुनील की मां रामढकेली ने 24 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें महिला ने अपने बेटे की मौत के लिए उसकी पत्नी और प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया था। जांच में सामने आया कि सुनील की पत्नी शशि और गांव के ही यादवेंद्र के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुनील उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसलिए दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पत्नी शशि ने प्रेमी के सहयोग से जहरीला पदार्थ ऑनलाइन मंगाया और 12 मई को सुनील को दही में मिलाकर दे दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां थोड़ा सुधार होने पर परिजन उसे घर ले गए। इसके बाद 14 मई को शशि ने दोबारा सुनील को दही में जहर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई और परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक सुनील यादव की शादी 12 साल पहले शशि से हुई थी और उनके दो बच्चे, 10 वर्षीय अंशु और 6 वर्षीय दीपांशी हैं। सुनील खेती के साथ-साथ फिरोजाबाद में नौकरी भी करता था।