बाढ़ में फंसे थे तीन लोग और पशु, एसडीआरएफ दुर्ग ने किया रेस्क्यू

बाढ़ में फंसे थे तीन लोग और पशु, एसडीआरएफ दुर्ग ने किया रेस्क्यू

भिलाई। बाढ़ में तीन लाेगों सहित कुछ पशु फंस गए थे। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी को सकुशल रेस्क्यू किया। घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। 

 जिला सेनानी और एसडीआरएफ दुर्ग प्रमुख नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम सुरजीडीह में चोरहा नाला ग्राम रामपुर नाला के किनारे बने बाड़ी में बाढ़ के कारण तीन लोग सहित पशु फंस गए थे।  दुर्ग कंट्रोल रूम को सूचना पर एसडीआरएफ टीम को तत्काल रवाना किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद 3 लोगों एवं तीन बकरी को सुरक्षित निकाला गया। बचाये गए लोगों में वासु, त्रिभुवन, भूमि शामिल हैं।