दिनदहाड़े भाजपा नेता को तोबड़तोड़ गोलियों से भून डाला, सांसद के करीबी की हत्या से फैली सनसनी

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह तालानगरी इलाके से एक दहलाने वाली हत्या की खबर सामने आई है। भाजपा नेता और पूर्व भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष सोनू चौधरी (45 साल) को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ सात गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है जब सोनू चौधरी अपनी क्रेटा कार में सवार होकर गांव से निकले ही थे। कोंडरा गांव के मोड़ पर बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोका और बातचीत के बहाने गाड़ी के पास पहुंचे। चंद सेकंडों में ही गोलियों की बौछार शुरू हो गई। सोनू को सात गोलियां लगीं और हमलावर फरार हो गए। एक के बाद एक चली गोलियों की आवाज़ से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें एसएसपी, एसपी देहात, सीओ और फॉरेंसिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस इस हत्याकांड को लेकर पुरानी रंजिश, व्यापारिक प्रतिस्पर्धा और राजनीतिक एंगल पर जांच कर रही है। शाम तक मृतक के परिवार की ओर से कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई गई थी, लेकिन पुलिस तीन अलग-अलग एंगल से पड़ताल कर रही है। शैलेंद्र सिंह उर्फ सोनू चौधरी, हरदुआगंज मंडल के पूर्व भाजयुमो उपाध्यक्ष थे और सांसद सतीश गौतम के करीबी माने जाते थे। सोनू प्रॉपर्टी डीलिंग और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से भी जुड़े हुए थे। पोस्टमार्टम के बाद सोनू का शव उनके गांव पहुंचाया गया, जहां कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। गांव और आसपास के इलाकों में अब भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।