रूस-चीन सीमा के पास यात्री विमान क्रैश, सभी 48 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

रूस-चीन सीमा के पास यात्री विमान क्रैश, सभी 48 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली। चीन सीमा के पास रूस में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, जिसमें सवार सभी 48 लोगों की मौत हो गई है। रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र अमूर में विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क अचानक टूट गया। इसके बाद यह हादसा हुई। हादसे के बाद विमान के मलबे को घने जंगलों में बिखरा हुआ और उसमें से उठते धुएं के गुबार को देखा गया। विमान साइबेरिया की अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा रहा था। यह बलागोवेशचेंस्क से उड़ान भरकर अमूर क्षेत्र के टाइंडा एयरपोर्ट जा रहा था। बताया गया कि विमान गंतव्य से कुछ ही किलोमीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

रूसी आपातकालीन मंत्रालय के अनुसार, विमान के क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई, जिससे बचाव और राहत कार्यों में भारी कठिनाई आई। क्षेत्र के सुदूर और दुर्गम होने की वजह से राहतकर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने में लंबा समय लगा। स्थानीय गवर्नर वेसिली ओरलोव ने बताया कि विमान का संपर्क टूटने के कुछ देर बाद ही दुर्घटना की पुष्टि हो गई थी। एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर क्रू द्वारा की गई हवाई जांच में यह साफ कर दिया गया कि किसी भी यात्री के बचने की संभावना नहीं है। रूसी एजेंसी इंटरफैक्स के अनुसार, हादसे के समय इलाके में मौसम बेहद खराब था और विमान भी 50 साल से अधिक पुराना था, जिससे तकनीकी गड़बड़ी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और एक आधिकारिक जांच कमेटी गठित की जा चुकी है।