भिलाई में मंदिर के दानपेटी और डॉक्टर के क्लीनिक से रुपए चुराने वाला पकड़ा गया 

भिलाई में मंदिर के दानपेटी और डॉक्टर के क्लीनिक से रुपए चुराने वाला पकड़ा गया 

भिलाई। थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग पुलिस ने मंदिर के दानपेटी और डॉक्टर के क्लीनिक से रुपए चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। धारा 331(4), 305(क) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी गौतम सिंह कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23/07/2025 की दरमियान रात को किसी अज्ञात चोर द्वारा क्लीनिक का शटर तोडकर दराज में रखे नगदी रकम को चोरी कर लिया है तथा प्रार्थी जयशंकर चौधरी ने बताया कि उसी घटना दिनांक को मंदिर में रखे दानपेटी को तोडकर किसी अज्ञात चोर नगदी रकम पर हाथ साफ किया है ।

रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 163/2025 एवं अपराध क्रमांक 164/2025 धारा 331(4), 305(क) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आस पास के सीसीटीवी कैमरा चेक किया जिसमें एक संदेही को रात में अकेला घूमते देख गया।  संदेही आरोपी को थाना लाकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम कुलदीप कौशिक जो उक्त दिनांक घटनास्थल समय पर अपराध घटित करना कबूल किया। आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

नाम आरोपी :- कुलदीप कौशिक पिता नोहर कौशिक उम्र 22 साल पता बाबा चौक दुर्गा मंदिर शासकीय स्कुल के पास खुर्सीपार थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग