जमीन विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या, पत्नी-बेटा घायल | सात आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम कुशभाठा में बुधवार को जमीन विवाद के चलते एक किसान की लाठी-डंडा और टंगिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा बुरी तरह घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, सोहन मरकाम अपने खेत में पत्नी सुकमति और बेटे व्यंकटेश के साथ धान की बोवाई कर रहा था। इसी दौरान चचेरे भाइयों ने यह कहते हुए हमला कर दिया कि "हमारे खेत में क्यों बोवाई कर रहे हो?" हमला इतना निर्मम था कि सोहन मरकाम को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान पिथौरा अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सलीहा थाना प्रभारी अमृत भार्गव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद घातक हथियारों के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी विजय ठाकुर ने बताया कि मृतक अपने खेत में काम कर रहा था, तभी दूसरा पक्ष वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया। सभी सातों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और उनके बयान के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवादित जमीन का मामला न्यायालय में लंबित है या नहीं। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
राजेन्द्र मरकाम (27), मुकेश मरकाम (34), रमेश मरकाम (48), नरेश मरकाम (50), लकेश्वर मरकाम (70), ओमप्रकाश मरकाम (35), और निरेन्द्र मरकाम (36)। सभी आरोपी ग्राम कुशभाठा के निवासी हैं।