स्थानांतरण रुकवाने के नाम पर रिश्वत की मांग: ACB ने शिक्षक को 2 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

स्थानांतरण रुकवाने के नाम पर रिश्वत की मांग: ACB ने शिक्षक को 2 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग से जुड़ा एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर ने कोरबा जिले में पदस्थ एक शिक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक माध्यमिक शाला बेलतला, जिला कोरबा में पदस्थ विनोद कुमार सांडे है, जो वर्तमान में बेसिक फेडरेशन कोरबा के जिला अध्यक्ष भी हैं।ACB की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर एक बड़ा संदेश गया है।

ACB से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रामायण पटेल, निवासी नया काशी नगर, प्राथमिक शाला कोसलडी में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी गरिमा चौहान भी शिक्षक हैं। आरोपी विनोद कुमार सांडे ने उन्हें बताया कि उनकी पत्नी का स्थानांतरण बहुत दूर किसी विद्यालय में होने वाला है और यदि इसे निरस्त कराना है तो बीईओ कार्यालय अम्बिकापुर में हस्तक्षेप करवाना होगा, जिसके बदले में 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था और आरोपी को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। उन्होंने इसकी शिकायत ACB बिलासपुर कार्यालय में की। शिकायत के सत्यापन के बाद ACB टीम ने आज ट्रैप ऑपरेशन के तहत आरोपी विनोद कुमार सांडे को 2 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।