पटवारी 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई

जांजगीर-चांपा, 17 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए ACB की टीम ने जांजगीर-चांपा जिले के पटवारी बाल मुकुंद राठौर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पटवारी पुटपुरा और धाराशिव गांव का प्रभारी था। शिकायतकर्ता सत्येंद्र कुमार राठौर ने ACB से शिकायत की थी कि वह अपनी 4 एकड़ पुश्तैनी जमीन के खाता सुधार के लिए डेढ़ साल से पटवारी के पास चक्कर काट रहा था, लेकिन उसे लगातार टालने के साथ 20 हजार रुपये घूस की मांग की जा रही थी। ACB ने शिकायत की पुष्टि के बाद योजनाबद्ध तरीके से आज दोपहर 12 बजे जाल बिछाया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने घूस की रकम सौंपी, ACB की टीम ने पटवारी को रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके पास से केमिकल लगे ट्रैप मनी (नकली नोट) भी बरामद किए गए। ACB थाना प्रभारी योगेश कुमार राठौर ने बताया कि आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार और ACB विभाग द्वारा लगातार ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही की जा रही है। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की स्थिति में बिना झिझक ACB में शिकायत दर्ज कराएं।