रामनगर सुपेला के मकान में लगी आग, अग्निशमन की तत्परता से बड़ा हादसा टला

भिलाई। रविवार तड़के वैशाली नगर थाना अंतर्गत रामनगर सुपेला में एक मकान में आग लग गई। घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जब सुरेश नायडू के मकान से अचानक धुआं और लपटें उठने लगीं। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और बहादुरी से घर में घुसकर आग पर काबू पाया।
जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी पानी की मदद से आग को कंट्रोल कर लिया। उनकी तत्परता से न केवल घर के अंदर फैल रही आग बुझाई गई बल्कि आसपास के मोहल्ले में भी आग फैलने से रोक लिया गया। इस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।
फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। अग्निशमन दल में दलप्रभारी शरद मेश्राम और फायरकर्मी डीवहार, खेमराज, रूपेन्द्र, धर्मेन्द्र और जागेन्द्र शामिल थे। सभी ने मिलकर टीमवर्क के साथ समय पर स्थिति को संभाल लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली।