भिलाई: 75 वर्षीय बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर 15 लाख वसूलने वाली नौकरानी गिरफ्तार

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नौकरानी को गिरफ्तार किया है, जिसने 75 वर्षीय बुजुर्ग से झूठे केस में फँसाने की धमकी देकर 15 लाख रुपये वसूल लिए थे।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित बुजुर्ग वार्ड 24 बीएमवाई चरोदा निवासी और सेवानिवृत्त रेलकर्मी हैं। पत्नी के निधन के बाद वह अकेले रहते थे। अगस्त 2018 में उन्होंने घर के कामकाज के लिए एक महिला को 10 हजार रुपये मासिक पर काम पर रखा था। कुछ सालों बाद आरोपी महिला ने काम में लापरवाही शुरू कर दी। जब बुजुर्ग ने टोका तो उसने बलात्कार और नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाने की धमकी देना शुरू कर दिया।
डर के कारण बुजुर्ग ने चेक के माध्यम से 3 लाख, 7 लाख और 5 लाख रुपये आरोपी महिला को दे दिए। इसके बाद भी वह लगातार और पैसे की मांग करती रही और 40 लाख रुपये की मांग रखी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने 15 लाख रुपये लेने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से पंचशील नगर में खरीदा गया प्लॉट और बैंक खाते में जमा 5 लाख रुपये जब्त किए हैं। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।