कुम्हारी पुलिस की कार्रवाई, 4 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार

कुम्हारी पुलिस की कार्रवाई, 4 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। कुम्हारी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ करण, निवासी शंकर नगर कुम्हारी के रूप में हुई है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अहिवारा रोड पर नशे का सौदा करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एनडीपीएस एक्ट व बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत दबिश दी। तलाशी में आरोपी के पास से पॉलिथिन में रखी हेरोइन बरामद की गई।

पुलिस ने विधिवत जब्ती कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। थाना कुम्हारी पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।