पुलिस कंट्रोल रूम में दुर्गोत्सव समितियों की बैठक, 125 से ज्यादा आयोजक हुए शामिल

पुलिस कंट्रोल रूम में दुर्गोत्सव समितियों की बैठक, 125 से ज्यादा आयोजक हुए शामिल

भिलाई। नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस कंट्रोल रूम, भिलाई में दुर्गोत्सव समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने की। इसमें दुर्ग-भिलाई के 125 से अधिक आयोजक शामिल हुए।

बैठक में समितियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आयोजन के लिए अनिवार्य रूप से एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों (साउंड सिस्टम) का उपयोग सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही किया जाएगा। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और डीजे का उपयोग किसी भी स्थिति में नहीं होगा। इसके अलावा आयोजकों को पंडाल और पार्किंग स्थल पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रतिमा और पंडाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं लेने, प्रत्येक रात वालंटियर की अनिवार्य ड्यूटी लगाने और उनका सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए। आयोजन समिति के अध्यक्ष, सदस्य और वालंटियर की सूची संबंधित थाना/चौकी में जमा करनी होगी।

बैठक में यह भी कहा गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास मार्ग बनाए जाएं, वाहन पार्किंग की अलग व्यवस्था की जाए और किसी भी प्रकार का शुल्क न वसूला जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की सूचना एक दिन पहले संबंधित थाने को देना अनिवार्य रहेगा। पुलिस अधिकारियों ने खास तौर पर हिदायत दी कि किसी भी समुदाय, जाति या धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कोई कार्यक्रम न किया जाए और विसर्जन केवल निर्धारित नदी-तालाबों में ही तय तिथि और समय पर किया जाए। इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, भिलाई नगर, छावनी सहित थाना और चौकी प्रभारी भी मौजूद थे।