विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा का 3 सितंबर का दौरा कार्यक्रम घोषित

दुर्ग। अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा 3 सितंबर को जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनका दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण कार्यक्रम से होगी, जो सुबह 9 बजे ग्राम पंचायत पोटिया में आयोजित है। इसके बाद दोपहर 12 बजे वे रेलवे स्टेशन दुर्ग में रामलला दर्शन योजना के लाभार्थियों को रवाना करेंगे। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में दोपहर 3 बजे वे शंकराचार्य इंजीनियरिंग ऑडिटोरियम, जुनवानी भिलाई में आयोजित साथी संदेश समाचार के 14वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।