VIDEO धर्मांतरण विवाद में तनाव, शव दफनाने को लेकर बवाल, चर्च में तोड़फोड़, चक्काजाम

कांकेर। जिले के जामगांव में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गई है। धर्मांतरित ग्रामीण सोमलाल राठौर की मृत्यु के बाद उनके शव को गांव की जमीन में दफनाने पर विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिना जानकारी के शव को गांव में ही दफनाया गया, जिससे उनकी पारंपरिक मान्यताओं को ठेस पहुंची है।

इसको लेकर गांव में भारी नाराजगी देखी गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने चर्च में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। वहीं जामगांव और आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि शव को बाहर निकालकर ईसाई कब्रिस्तान में दफनाया जाए, अन्यथा वे उग्र आंदोलन करेंगे। मृतक के भाई ने बताया कि गांव की परंपरा को ताक पर रखकर जबरन शव को दफनाया गया, जिससे पूरे गांव में रोष है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जामगांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।