गांजा तस्करी में महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार, 2 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ जब्त

गांजा तस्करी में महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार, 2 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ जब्त

नंदनी नगर। जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नंदनी नगर पुलिस ने एक बार फिर गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार, 28 जुलाई 2025 को पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से कुल 2.063 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि अहिवारा रेलवे कॉलोनी और ग्राम ओखरा, नंदनी नगर क्षेत्र में दो व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से गांजा छिपाकर रखा गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना नंदनी नगर की टीम ने घेराबंदी कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  1. मेरी जॉर्ज (उम्र 55 वर्ष), निवासी रेलवे कॉलोनी, अहिवारा – जिसके पास से कुल 1.107 किलोग्राम गांजा, 9 पुड़ियों में पैक, एवं 1,470 रुपये नगद जब्त किए गए।
  2. पोप चंद मारकण्डे (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम अखोरा, नंदनी – जिसके पास से 0.956 किलोग्राम गांजा (दो भागों में) और 1,100 रुपये बिक्री रकम बरामद किए गए।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) और 27(ए) के तहत थाना नंदनी नगर में अलग-अलग अपराध क्रमांक 182/25 और 184/25 दर्ज किए गए हैं।
गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।