सूदखोर 'तोमर बंधुओं' पर बुलडोजर की चोट: ऑफिस ध्वस्त, फरार हिस्ट्रीशीटरों की तलाश तेज

सूदखोर 'तोमर बंधुओं' पर बुलडोजर की चोट: ऑफिस ध्वस्त, फरार हिस्ट्रीशीटरों की तलाश तेज

रायपुर। राजधानी रायपुर में लंबे समय से दहशत और सूदखोरी का पर्याय बन चुके हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने भट्ठागांव के साईं नगर स्थित उनके अवैध ऑफिस पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया।

कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बताया जा रहा है कि यह ऑफिस रोहित तोमर ने अपनी पत्नी के नाम पर बनवाया था, जहां से सूदखोरी का काला कारोबार चलाया जा रहा था। शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने अवैध निर्माण को गिरा दिया। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद फरार चल रहे दोनों भाइयों की तलाश और तेज़ कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रोहित और वीरेंद्र पर मारपीट, धमकी, सूदखोरी और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों के तहत रायपुर के विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं। इतना ही नहीं, पुलिस ने कुछ समय पहले दोनों की पत्नियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जो इस अवैध धंधे में शामिल बताई जा रही हैं। तोमर बंधुओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। राजधानी में इस बुलडोजर कार्रवाई को अपराध के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।