भिलाई में बाढ़ बना काल: तीन लोगों को बचाने कूदा पेंटर राकेश, तेज बहाव में बहा
भिलाई। दुर्ग जिले में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं और खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच कुम्हारी थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहा नाले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि मानवता और बहादुरी के लिए किसी खास ड्रेस या पद की जरूरत नहीं होती। राकेश जैसे आम लोग भी असली हीरो बन जाते हैं, भले ही कभी-कभी इसकी कीमत उन्हें अपनी जान से चुकानी पड़े।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे आई बाढ़ में फंसे तीन लोगों को बचाने के लिए राकेश बंजारे (35 वर्ष) नामक युवक ने जान की परवाह किए बिना नाले में छलांग लगा दी। लेकिन तेज बहाव उसे बहाकर ले गया और वह लापता हो गया। राकेश पेशे से पेंटर था और दो छोटे बच्चों का पिता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब उसने देखा कि तीन लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं, तो उसने बिना कुछ सोचे-समझे जान बचाने का साहसिक कदम उठाया, लेकिन खुद लहरों की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। राहत की बात यह रही कि बाढ़ में फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, साथ ही तीन बकरियों की जान भी बचाई गई। लेकिन राकेश का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। कुम्हारी थाना प्रभारी पीडी चंद्रा ने बताया कि राकेश की तलाश लगातार जारी है। एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है।