गांजा बिक्री में तीन आरोपी गिरफ्तार, 1.23 किलो मादक पदार्थ और दो वाहन जब्त

गांजा बिक्री में तीन आरोपी गिरफ्तार, 1.23 किलो मादक पदार्थ और दो वाहन जब्त

दुर्ग। थाना नेवई पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके से गांजा के साथ दो वाहन, तीन मोबाइल फोन एवं नकदी समेत कुल ₹1,30,500 मूल्य का माल जब्त किया है।

दिनांक 25 जुलाई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बैकुंठधाम मंदिर नर्सरी के पास कुछ युवक गांजा बेचने की फिराक में हैं। थाना नेवई पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दबिश दी और तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:

1. सुजल सिंह, निवासी स्टेशन मरोदा, शीतला तालाब के पास, थाना नेवई

2. सोनू साहू उर्फ शेखर, निवासी गौतम नगर, सुपेला

3. एक विधि से संघर्षरत बालक

जब्त सामग्री:

सुजल सिंह के कब्जे से:

1.238 किलोग्राम गांजा (कीमत ₹10,000)

स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 07 CN 7170) – ₹40,000

एप्पल iPhone 15 – ₹30,000

कुल मूल्य: ₹80,000

सोनू साहू के कब्जे से:

स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 07 CQ 3859) – ₹40,000

ओप्पो रिनो 21 मोबाइल – ₹5,000

नकद ₹1,000

कुल मूल्य: ₹46,000

अपचारी बालक के कब्जे से:

नकद ₹500

पोको C50 मोबाइल – ₹4,000

कुल मूल्य: ₹4,500

कुल जप्ती मूल्य: ₹1,30,500

इस पूरे प्रकरण में एक अन्य आरोपी अभिषेक, निवासी सुपेला, घटना के दिन से फरार था। पुलिस द्वारा लगातार पता साजी कर उसे भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

कार्यवाही में शामिल अधिकारी:

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर, उनि महेश्वर देवांगन, सउनि रामचंद्र कंवर, सउनि निगम पात्रे और आरक्षक रवि बिसाई की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

धारा एवं कानूनी प्रक्रिया:

प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

दुर्ग पुलिस का संदेश:

"ऑपरेशन विश्वास" के तहत दुर्ग पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाते रहेंगे।

नाम आरोपी:- 

1- सुजल सिंह पिता स्व0 सतीश सिंह उम्र 20 साल सा0 स्टेशन मरोदा शिवपारा शीतला तालाब के पास थाना नेवई जिला दुर्ग छ.ग. 

2.सोनू उर्फ शेखर साहू उम्र 21 सा0गौतम नगर गुप्ता किराना स्टोर्स के पास सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग छ.ग

3.एकविधि से संघर्षरत बालक