दुर्ग जेल से चल रहा था अवैध वसूली रैकेट, पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ा, चौंकाने वाला केस, जानिए कैसे पुलिस ने दबोचा

थाना सुपेला पुलिस ने जेल से धमकी देकर 7.95 लाख रुपये की अवैध उगाही करने वाले मुख्य आरोपी रवि विठ्ठल को प्रोडक्शन वारंट में गिरफ्तार किया। अन्य तीन आरोपी पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल।

दुर्ग जेल से चल रहा था अवैध वसूली रैकेट, पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ा, चौंकाने वाला केस, जानिए कैसे पुलिस ने दबोचा

भिलाई, 23 जुलाई 2025। एक बड़े अवैध उगाही रैकेट का सुपेला पुलिस ने पर्दाफाश किया है, जिसमें जेल के भीतर से ही धमकी देकर लाखों रुपये वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के मामले में 7 साल से जेल में बंद रवि विठ्ठल ने अपने साथियों की मदद से एक प्रार्थी से करीब 8 लाख रुपये और सोने की चेन वसूल की।

क्या है पूरा मामला:

दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी ने थाना सुपेला में शिकायत दर्ज कराई थी कि जेल में बंद उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी जा रही है और पैसे देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस मामले में आरोपी रवि विठ्ठल और उसके साथी विशाल सोनी उर्फ उड़िया, परबदीप सिंह उर्फ मन्नू, तथा गुरमीत कौर के खिलाफ IPC की धारा 384, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

कैसे हुई उगाही?

  • रवि विठ्ठल ने जेल से मोबाइल फोन के जरिए प्रार्थी को कॉल कर धमकाया और पैसे की मांग की।

  • आरोपी विशाल उड़िया ने प्रार्थी को कॉल पर कान्फ्रेंस में जोड़ा और धमकी दिलवाई।

  • प्रार्थी से ₹5,00,000 नगद, ₹2,95,000 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से वसूले गए।

  • इसके अतिरिक्त, आरोपी के कहने पर प्रार्थी ने ₹22,800 की सोने की चैन और लॉकेट भी सौंपे।

पुलिस की कार्रवाई:

  • मामले के तीन आरोपियों – विशाल सोनी, गुरमीत कौर, और महेश्वरी बघेल उर्फ पूजा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपी रवि विठ्ठल को दिनांक 21 जुलाई 2025 को प्रोडक्शन वारंट के जरिए उप जेल राजनांदगांव से लाया गया और पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। फिर से न्यायालय में पेश कर उसे वापस जेल भेज दिया गया।

आज़ाद हिन्द Times पर पढ़ते रहिए ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरें और एक्सक्लूसिव क्राइम रिपोर्टिंग।