दुर्ग शहर विकास को लेकर लिए गए अहम फैसले, इंदौर की तर्ज पर सड़क किनारे से हटेंगे होडिंग

दुर्ग नगर निगम की मेयर अलका बाघमार की अध्यक्षता में हुई एमआईसी बैठक में होर्डिंग हटाने, जल आपूर्ति सुधार, मुक्तिधाम जीर्णोद्धार व अन्य विकास कार्यों पर लिए गए महत्वपूर्ण फैसले।

दुर्ग शहर विकास को लेकर लिए गए अहम फैसले, इंदौर की तर्ज पर सड़क किनारे से हटेंगे होडिंग

दुर्ग, 23 जुलाई 2025। नगर पालिक निगम दुर्ग में बुधवार को मेयर श्रीमती अलका बाघमार की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल, एमआईसी सदस्यगण, जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में शहर के सौंदर्यीकरण, विकास कार्यों और विभिन्न प्रस्तावों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक का सबसे अहम निर्णय यह रहा कि दुर्ग शहर में अब सड़क किनारे लगे सभी होर्डिंग हटाए जाएंगे। केवल यूनिपोल सिस्टम के तहत ही होर्डिंग लगाने की अनुमति होगी। नगर निगम ने इंदौर और गुरुग्राम के मॉडल को अपनाते हुए यह फैसला लिया है, जिससे शहर की सुंदरता और दृश्य सौंदर्य में सुधार होगा। सभी मौजूदा टेंडर निरस्त किए जाएंगे। निगम द्वारा नियंत्रणाधीन नव निर्मित जलगृह व्यावसायिक परिसर की 12वीं निविदा को स्वीकृति मिली है। इसके अलावा, नगर निगम कैंटीन हेतु निविदा को भी हरी झंडी दी गई है, जिससे नागरिकों को स्थानीय स्तर पर बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

अमृत 2.0 योजना के तहत 24x7 जलप्रदाय की दिशा में कदम

शहर में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को तैयार कर राज्य शहरी विकास अभिकरण को भेजे जाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।

विकास कार्यों को मिली मंजूरी

बैठक में विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, नाली निर्माण, विद्युत पोल स्थापना, मुक्तिधाम जीर्णोद्धार, पुलिया निर्माण जैसे कार्यों को स्वीकृति दी गई।

मुख्य स्वीकृत प्रस्तावों में शामिल:

  • करहीडीह मुक्तिधाम जीर्णोद्धार

  • जवाहर नगर क्षेत्र में निर्माण स्थलों में परिवर्तन

  • राजीव नगर आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता नियुक्ति

  • इंदिरा मार्केट से शिवम मॉल तक ट्युबलर पोल और LED स्ट्रीट लाइटें लगाने की योजना

बैठक में एमआईसी सदस्यों में नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, लीना दिनेश देवांगन, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, काशीराम कोसरे, नीलेश अग्रवाल, शिव नायक, लीलाधर पाल, शशि साहू, हर्षिका जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, आर. के. जैन, संजय ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।