आरा में मुठभेड़! चंदन मिश्रा हत्याकांड के 3 शूटर दबोचे, 2 घायल, पिस्टल-कट्टा बरामद

आरा। पटना के चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार सुबह बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया गांव के पास एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो को गोली लगी है। ये मुठभेड़ सुबह करीब 5 बजे हुई, जब पटना एसटीएफ और बिहिया पुलिस की संयुक्त टीम ने कटेया रोड के पास अपराधियों को घेरा।
फायरिंग के बीच दबोचे गए अपराधी
पुलिस ने पहले अपराधियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन जवाब में अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों के हाथ-पैर में गोली लगी, तीसरे को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान:
-
बलवंत सिंह – निवासी लीलाधरपुर, चक्की थाना, बक्सर
-
रवि रंजन सिंह – निवासी चकराही, बिहिया थाना
-
अभिषेक कुमार – निवासी परसिया, चक्की थाना, बक्सर
घायल बलवंत और रवि रंजन का इलाज सदर अस्पताल, आरा में चल रहा है। बलवंत के दोनों हाथ-पैर में गोली लगी है, जबकि रवि रंजन की बाईं जांघ में गोली लगी।
बरामदगी और बड़ा खुलासा
मौके से पुलिस ने बरामद किए:
-
दो पिस्टल
-
एक देसी कट्टा
-
दो मैगजीन
-
चार जिंदा कारतूस
पूछताछ में तीनों ने कबूल किया है कि वे पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल थे।
एसपी राज का बयान
"हमारी टीम को इन पर पहले से शक था। जब लोकेशन कन्फर्म हुई, तब कार्रवाई की गई। फायरिंग के बावजूद हमारी टीम ने संयम और साहस के साथ तीनों को पकड़ लिया।"
फिलहाल स्थिति
-
दोनों घायल अपराधी पुलिस कस्टडी में अस्पताल में भर्ती
-
तीसरे आरोपी अभिषेक से पूछताछ जारी
-
अन्य फरार साथियों की तलाश में छापेमारी जारी