देवर-भाभी की जोड़ी गिरफ्तार, 4000 करोड़ की ठगी कर छिपा था बिहार में, रईसी देख पुलिस भी हैरान
पुलिस ने 8 लाख 30 हजार 910 रुपये नकद, 6 पासपोर्ट, 10 मोबाइल फोन, बैंक के क्रेडिट कार्ड, 3 पासबुक, 16 पहचान पत्र, 8 महंगी घड़ियां, और 11 पीस सोने व हीरे के जेवर बरामद किए गए हैं

पटना। बिहार के दानापुर से एक देवर-भाभी की जोड़ी को तेलंगाना के हैदराबाद में 4000 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. तेलंगाना और दानापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से भारी मात्रा में नकदी, सोने-हीरे के गहने और लग्जरी सामान बरामद हुए हैं.आरोपियों ने निवेशकों को झूठे वादे कर उनकी मेहनत की कमाई हड़प ली. तेलंगाना पुलिस ने इस मामले में पहले ही हैदराबाद में केस दर्ज किया था और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
आरोपियों की पहचान सुषमा राज और रविंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो बिहार के आरा जिले के मूल निवासी हैं. दोनों पिछले कुछ समय से पटना के दानापुर स्थित विजय नगर के विनस पाराडाइज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1305 में छिपकर रह रहे थे. तेलंगाना पुलिस को इनकी लोकेशन की सूचना मिलने के बाद दानापुर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई और दोनों को हिरासत में लिया गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से 8 लाख 30 हजार 910 रुपये नकद, 6 पासपोर्ट, 10 मोबाइल फोन, बैंक के क्रेडिट कार्ड, 3 पासबुक, 16 पहचान पत्र, 8 महंगी घड़ियां, और 11 पीस सोने व हीरे के जेवर बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह मामला तेलंगाना के हैदराबाद में एक कंपनी के जरिए निवेशकों के साथ 4000 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़ा है.