छोटा योगदान, बड़ा बदलाव: एक रुपये ने बदली 99 बच्चों की ज़िंदगी

बिलासपुर। अधिवक्ता सीमा वर्मा के एक रुपया मुहिम के अंतर्गत स्टेशनरी संचालक अनीश कुमार गुप्ता द्वारा तालापारा के 99 जरूरत मंद बच्चों को कॉपी पेंसिल, स्केल, शॉपनर, रबर, क्रेयॉन कलर बाटा गया। एक रुपया मुहिम समाज सेविका सीमा वर्मा द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इसका उद्देश्य लोगों से सिर्फ एक रुपया दान मांगकर ज़रूरतमंद बच्चों की शिक्षा और अन्य ज़रूरतों को पूरा करना है। यह अभियान यह साबित करता है कि छोटे-छोटे योगदान भी मिलकर एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं और हजारों बच्चों की ज़िंदगी संवार सकते हैं. इस मुहिम का सबसे प्रमुख काम ज़रूरतमंद बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाना है, जिसमें उनकी फीस और अन्य ज़रूरतों का ख्याल रखा जाता है। यह अभियान यह दिखाता है कि कैसे एक छोटी सी राशि, जब बहुत से लोगों से इकट्ठा होती है, तो एक बड़ा बदलाव ला सकती है।