भिलाई में तेज रफ्तार का कहर, कार-बाइक भिड़ंत में एक की मौत

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत एमपीबी विश्वकर्मा चौक के पास तेज रफ्तार में आ रही एक डिजायर कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस एक्सिडेंट में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पल्सर बाइक पर सवार दो युवक जामुल से एमपीबी चौक की ओर जा रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही डिजायर कार ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक दूर जाकर सड़क किनारे गिर गई और उस पर बैठे युवक बुरी तरह उछलकर गिरे। हादसे में बाइक चला रहे युवक करण सिंह निवासी जामुल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटें आई हैं और उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जामुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए वाहन को जब्त कर लिया गया है।