पुरानी रंजिश बनी खूनी हमला, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा वार

गुंडरदेही के डौकीडीह गांव में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर रूप से घायल। पुलिस जांच में जुटी।

पुरानी रंजिश बनी खूनी हमला, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा वार

गुंडरदेही। बालोद जिले के ग्राम डौकीडीह में सोमवार दोपहर एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। घटना के पीछे पुरानी आपसी रंजिश बताई जा रही है। आरोप है कि गांव के ही दो युवक – लेखेंद्र साहू (उम्र 20 वर्ष) और जतिन साहू (उम्र 19 वर्ष) – ने शशिकांत चंद्राकर (उम्र 25 वर्ष) पर दुकान में घुसकर बर्बरतापूर्वक हमला किया।

सूत्रों के मुताबिक, शशिकांत अपनी दुकान में कार्यरत था तभी दोनों आरोपी फोटो कॉपी कराने के बहाने दुकान में घुसे, शटर गिराया और धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए। हमले में शशिकांत के हाथ, पैर, कमर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं। उसे गंभीर हालत में गुंडरदेही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्यों हुआ हमला?

जानकारी के अनुसार, 18 जुलाई की शाम लगभग 7:30 बजे टिकेश साहू एवं मनीष साहू मोटरसाइकिल से निजी काम से जा रहे थे। इस बीच गांव के ही युवक शशिकांत चंद्राकर, हरीश चंद्राकर, ऋषभ यादव, डोमेश यादव, टिकेश्वर यादव ने कट मारकर बाइक चलाते हो, कहकर डंडे और बांस के कमचिल एवं बैट से मारपीट कर दी। जिससे दोनों युवकों के हाथ पैर एवं सिर में चोटे आई थी। मारपीट की एफआईआर भी थाने में दर्ज की गई थी, लेकिन आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई न होने से आक्रोशित होकर लेखेंद्र और जतिन ने यह आत्मघाती कदम उठाया। वर्तमान में दोनों आरोपी फरार हैं। गुंडरदेही पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।