शिवसेना (UBT) में नई नियुक्तियां: राजू गुप्ता बने भिलाई जिला प्रमुख, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

भिलाई। शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के प्रदेश प्रमुख डॉ. आनंद मल्होत्रा ने संगठन को मजबूती देने और सक्रिय कार्यकर्ताओं को उचित दायित्व सौंपने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसी कड़ी में, भिलाई निवासी राजू गुप्ता को उनकी संगठन के प्रति लगन, जुझारूपन और सामाजिक कार्यों को देखते हुए भिलाई जिला प्रमुख नियुक्त किया गया है। डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि संगठन में युवाओं और कर्मठ कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे शिवसेना (UBT) छत्तीसगढ़ में और अधिक प्रभावशाली बन सके।
राजू गुप्ता की नियुक्ति से भिलाई के शिवसेना कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन के लिए उत्साहवर्धक कदम बताया है। रमेश सिंह, संदीप हटवार और गगन कुमार ने राजू गुप्ता को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में संगठन के और मजबूत होने की उम्मीद जताई है। इसी दौरान मुंगेली में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी बैठक में भी कई महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की गईं।
प्रदेश प्रमुख डॉ. आनंद मल्होत्रा द्वारा जिन प्रमुख पदाधिकारियों की घोषणा की गई, वे इस प्रकार हैं:
-
सुरेंद्र यादव – प्रदेश सचिव
-
ठाकुर हरिकपुर, चंद्र मौली मिश्रा, दाऊराम चौहान – प्रदेश महासचिव
-
समीर पाल – प्रदेश कार्यसमिति प्रमुख
-
गीरवर वर्मा – प्रदेश कोषाध्यक्ष
-
मनहरण साहू – प्रदेश प्रवक्ता
-
गंगोत्री साहू, पिंकी पटेल और ममता राजपूत – प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य