तेज़ आवाज़ में दौड़ रही बुलेट पर कार्रवाई: मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त, 5,000 रुपये का चालान

भिलाई। नेहरू नगर चौक से आम नागरिकों द्वारा कंट्रोल रूम को तेज़ आवाज़ में चल रही बुलेट वाहन की शिकायत की गई थी। सूचना के आधार पर यातायात पुलिस ने वाहन की निगरानी कर Y-शेप ब्रिज पर उसे रोका। वाहन CG07CV1057 में मॉडिफाइड साइलेंसर पाया गया। चालक पर 5,000 रुपए का चालान कर साइलेंसर जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार दिनांक 25 जुलाई 2025 को नेहरू नगर चौक पर उपस्थित नागरिकों द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई कि एक बुलेट मोटरसाइकिल अत्यधिक शोर उत्पन्न करते हुए तेज़ गति से दुर्ग की ओर जा रही है। नियंत्रण कक्ष द्वारा उक्त सूचना को तत्काल वायरलेस के माध्यम से यातायात पुलिस टीम को प्रेषित किया गया।
सूचना प्राप्त होते ही यातायात पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन का पीछा किया और Y-शेप ब्रिज के ऊपर वाहन क्रमांक CG07CV 1057 को रोककर जांच की। जांच के दौरान वाहन में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ पाया गया, जिससे अत्यधिक ध्वनि उत्पन्न हो रही थी। यह ध्वनि न केवल नागरिकों की शांति में बाधक है, बल्कि कानूनी रूप से भी वर्जित है। उक्त वाहन चालक के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत ₹5,000/- का चालान अधिरोपित किया गया तथा मॉडिफाइड साइलेंसर को जब्त किया गया।