आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक बालकृष्ण भांडारे का निधन, राम मंदिर आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका

आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक बालकृष्ण भांडारे का निधन, राम मंदिर आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका

दुर्ग, 25 जुलाई 2025। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला मंत्री बालकृष्ण भांडारे का आज शुक्रवार को दुखद निधन हो गया। वे लंबे समय से सामाजिक व राष्ट्र निर्माण कार्यों से जुड़े रहे और राम मंदिर आंदोलन के दौरान कारसेवक के रूप में सक्रिय योगदान दिया था।

उनकी अंतिम यात्रा 26 जुलाई 2025, शनिवार को दोपहर 12:00 बजे उनके निवास स्थान संयुक्त भवन, कुरूद रोड, कोहका से निकलकर रामनगर मुक्तिधाम पहुंचेगी, जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वे महेश भांडारे के भाई, आनंद भांडारे के पिताश्री, तथा उज्जवल भांडारे और स्वप्निल भांडारे के चाचा थे। उनके निधन से संघ परिवार, विहिप और सामाजिक क्षेत्र में गहरी शोक की लहर है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति।