मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर को दी अत्याधुनिक एम्बुलेंस, ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा बड़ा लाभ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर को दी अत्याधुनिक एम्बुलेंस, ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा बड़ा लाभ

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के ग्राम बगिया स्थित कैम्प कार्यालय परिसर से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एम्बुलेंस बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत प्रदान की गई है।

इस एम्बुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम (BLS) सहित सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसे मुख्य रूप से मनोरा क्षेत्र में तैनात किया जाएगा, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग पूरे जिले में आपातकालीन चिकित्सा सेवा के लिए किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति तक त्वरित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें, विशेषकर ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में। उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाएं इसी दिशा में कार्यरत हैं। उन्होंने आगे बताया कि कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। 50 बिस्तरों वाला मातृ एवं शिशु अस्पताल जल्द बनकर तैयार होगा। जशपुर में प्राकृतिक चिकित्सा और फिजियोथेरेपी केंद्र विकसित किया जा रहा है। सरकारी नर्सिंग कॉलेज और फिजियोथेरेपी कॉलेज की स्थापना भी प्रगति पर है। इस पहल से जशपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी, जिससे गंभीर रूप से बीमार या दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल पाएगा।