नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पकड़ा गया

बलरामपुर। थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 333,351(1) 137(2)64BNS, 4,6प POCSO ACT के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार दिनांक 24/07/2025 को थाना क्षेत्रांतर्गत निवासरत प्रार्थीया थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई की ग्राम रघुनाथनगर के रहने वाले आरोपी मनोज कुमार के द्वारा पार्थिया के नाबालिक लड़की 17 वर्ष को घर में घुसकर डरा धमका कर अपने मामा के घर ले जाकर जबरन बलात्कार किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रघुनाथ नगर में अपराध क्रमांक 96/2025 धारा333 351(1), 137 (2) 64 BNS, POCSO ACT 4,6 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध पंजीबद्ध होने के तत्काल पश्चात वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार विवेचना करते हुए आरोपी मनोज कुमार पिता रामा चमार, उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रघुनाथ नगर हरिजन पारा थाना रघुनाथ नगर के विरुद्ध अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा प्राप्त कर जिला जेल रामानुजगंज भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी- आरोपी मनोज कुमार पिता रामा, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम रघुनाथनगर हरिजन पारा थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज