गौवंश हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। गौवंश हत्या के मामले में जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने एक गाय के बछड़े को जंगल में ले जाकर धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया, और फिर उसका मांस आपस में बांट लिया।
घटना ग्राम पंचायत सेवारी की है। 23 जुलाई 2025 को गाय के बछड़े के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रार्थी ने जब अपने मवेशी की खोज की, तो कोई पता नहीं चला। बाद में ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। राजपुर पुलिस ने आरोपियों के पास से धारदार हथियार और मवेशी के अवशेष बरामद किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि “गौवंश की हत्या जैसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।” फिलहाल सभी चार आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और आगे की पूछताछ जारी है। पशु क्रूरता अधिनियम सहित IPC की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।