ओडिशा से चोरी, भिलाई में बिक्री: बाइक चोर गैंग का खुलासा, 4 मामलों का पर्दाफाश

दुर्ग। जिले के भिलाई नगर थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।

मामला 13 दिसंबर 2025 का है, जब रूआबांधा शनिचरी बाजार से एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत भिलाई नगर थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बनवाली कोलथिया नामक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी करने की बात कबूल की।

पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके साथी प्रदीप बाग उर्फ राजू को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने खुलासा किया कि वे उड़िसा से बाइक चोरी कर भिलाई में बेचते थे और भिलाई से चोरी की गई बाइक उड़िसा में खपाते थे। चोरी की मोटरसाइकिलों को सिविक सेंटर के पास झाड़ियों और सेक्टर-06 एलआईसी कार्यालय के पास स्थित खंडहर में छिपाकर रखा जाता था।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब तीन लाख रुपये कीमत की चार मोटरसाइकिल जब्त की हैं। इनकी गिरफ्तारी से भिलाई नगर, नेवई और उड़िसा के कुल चार वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आदतन अपराधी हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

