सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी पर सख्ती, दुर्ग पुलिस ने 94 आरोपियों पर की कार्रवाई

दुर्ग। जिले में अड्डेबाजी और सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। ऑपरेशन विश्वास के तहत 16 जनवरी की रात जिलेभर में एक साथ विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 94 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

यह अभियान जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में एकसाथ चलाया गया। कार्रवाई का मकसद सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना और आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत करना था।

थाना-वार कार्रवाई की बात करें तो सुपेला थाना क्षेत्र से सबसे ज्यादा 21 आरोपी पकड़े गए।मोहन नगर से 10, छावनी से 9, पुरानी भिलाई से 8, पाटन से 7, वैशाली नगर से 6 आरोपी शामिल हैं। कुम्हारी और खुर्सीपार से 5-5, जामुल और अमलेश्वर से 4-4, पुलगांव, दुर्ग और धमधा से 3-3 लोगों पर कार्रवाई की गई। वहीं नेवई, अंडा, रानीतराई और जामगांव (एम) से 1-1 आरोपी पकड़े गए।
पूरे अभियान में जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों की तैनाती की गई थी। कार्रवाई राजपत्रित अधिकारियों की सीधी निगरानी में पूरी की गई।

