दुर्ग में चाइनीज मांझा पर निगम की सख्ती, जय शंकर किराना स्टोर्स से जानलेवा मांझा जब्त

दुर्ग में चाइनीज मांझा पर निगम की सख्ती, जय शंकर किराना स्टोर्स से जानलेवा मांझा जब्त

दुर्ग। शहर में चाइनीज मांझा से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए नगर निगम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर मांझा रोकथाम के लिए संयुक्त टीम गठित की गई है, जो दुकानों और गोदामों में छापामार कार्रवाई कर रही है।

अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर के नेतृत्व में निगम की टीम ने वार्ड 52 बोरसी में जांच के दौरान जय शंकर किराना स्टोर्स पर कार्रवाई की। यहां से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त किया गया और मौके पर ही 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

नगर निगम के अनुसार बाजार विभाग और अतिक्रमण विभाग की संयुक्त टीम शहरभर में लगातार निगरानी रखेगी। चाइनीज मांझा की खरीद-फरोख्त, परिवहन, भंडारण और उपयोग पर नजर रखी जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे चाइनीज मांझा का उपयोग न करें और इसकी बिक्री की सूचना निगम को दें, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।