दुर्ग पुलिस ने गंभीर मरीज को पहुंचाया एम्स रायपुर, ग्रीन कॉरिडोर से मिली नई जिंदगी

दुर्ग पुलिस ने गंभीर मरीज को पहुंचाया एम्स रायपुर, ग्रीन कॉरिडोर से मिली नई जिंदगी

भिलाई। इंसानियत और तत्परता का एक प्रेरक उदाहरण शनिवार को देखने मिला, जब यातायात पुलिस दुर्ग ने गंभीर मरीज के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जीवन बचाने की मुहिम चलाई।  भिलाई सेक्टर-6 निवासी एम. राजा कैंसर से पीड़ित हैं। शनिवार को उनकी हालत अचानक बिगड़ने पर उन्हें सेक्टर-9 बीएसपी अस्पताल से एम्स रायपुर रेफर किया गया।

स्थिति की नाज़ुकता को देखते हुए दुर्ग यातायात पुलिस ने ऑपरेशन सुरक्षा के तहत तुरंत कार्रवाई की और सेक्टर-9 से एम्स रायपुर तक करीब 35 किलोमीटर लंबे रास्ते को कुछ ही मिनटों में खाली करा दिया।  कंट्रोल रूम, जोन प्रभारी और मार्ग पर तैनात टीमों ने मिलकर पूरी समन्वित कार्रवाई को अंजाम दिया, जिससे मरीज को बिना किसी बाधा के सुरक्षित रूप से एम्स रायपुर पहुँचाया जा सका।  फिलहाल मरीज का इलाज एम्स रायपुर में जारी है।  यातायात पुलिस दुर्ग ने नागरिकों से अपील की है कि आपात स्थितियों में पुलिस के साथ सहयोग करें और एंबुलेंस या आपात सेवा वाहनों को रास्ता दें, क्योंकि आपकी जागरूकता किसी की जान बचा सकती है।