शराब और सिगरेट पीने को लेकर विवाद में हुई युवक की हत्या, एक नाबालिग सहित तीन आरोपी दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में

शराब और सिगरेट पीने को लेकर विवाद में हुई युवक की हत्या, एक नाबालिग सहित तीन आरोपी दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में

दुर्ग। सिटी कोतवाली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

मामला 10 अक्टूबर की रात का है, जब विजय दाल मील के पीछे वार्ड नंबर 33, शिवपारा निवासी अनिल यादव अपने घर से स्कूटी में बिना बताए निकले थे और रातभर घर नहीं लौटे। अगले दिन सुबह पंचशील नगर बिजली ऑफिस के सामने एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची टीम ने शव की पहचान अनिल यादव के रूप में की। उनके सिर पर गहरी चोट के निशान थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 490/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की मदद से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे मृतक के साथ शराब और सिगरेट को लेकर विवाद में उलझ गए थे। गुस्से में आकर उन्होंने पास पड़ी लकड़ी की बल्ली और पत्थर से अनिल यादव के सिर पर वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बल्ली और पत्थर को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में साहिल टंडन उर्फ भोको, भुवन साहू (18 वर्ष 4 माह), और एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल हैं।

नाम आरोपीगणः-

01. साहिल टंडन उर्फ भोको निवासी पंचशील नगर दुर्ग

02. भुवन साहू उम्र 18 वर्ष 04 माह निवासी पंचशील नगर दुर्ग

03. विधि से संघर्षरत् बालक।