मोबाइल दुकान में चोरी का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल और बाइक बरामद

मोबाइल दुकान में चोरी का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल और बाइक बरामद

दुर्ग। पुलगांव थाना पुलिस ने नागपुरा में मोबाइल दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए चार मोबाइल फोन, एक पैकेट स्क्रीन गार्ड, दो रॉड और एक स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल बरामद की है।

मामला 10 अक्टूबर की रात का है, जब नगपुरा चौकी क्षेत्र में अमरूद लाल ब्यास की मोबाइल रिपेयरिंग दुकान का सेंटर लॉक तोड़कर अज्ञात चोरों ने 14 मोबाइल और एक पैकेट स्क्रीन गार्ड चोरी कर लिए थे। चोरी का कुल मूल्य करीब डेढ़ लाख रुपये था।

शिकायत मिलने पर पुलगांव थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 445/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर विजय यादव (19 वर्ष), टोमन साहू उर्फ डायमंड (18 वर्ष) और एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल कर लिया।

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी किए गए 10 मोबाइल फोन को डिब्बों सहित शिवनाथ नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने बाकी बचे माल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को 11 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी राजकुमार देशमुख, प्रधान आरक्षक 1459, 1234, आरक्षक 115, 918, 1822, 1135 और 388 की सराहनीय भूमिका रही।