हुडको कालीबाड़ी में नवमीं पर विशेष पूजा, हवन और भोग वितरण

भिलाई। नवरात्रि की नवमीं पर हुडको कालीबाड़ी में धार्मिक माहौल देखते ही बन रहा था। दिनभर विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूजा के बाद भक्तों को भोग प्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर योगदान दिया। कालीबाड़ी परिसर में सुबह से ही भक्तों का आना-जाना लगा रहा और श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के चरणों में अपनी आस्था अर्पित की।