हाऊसिंग बोर्ड कालीबाड़ी में नवमीं की रौनक, विधायक ललित चंद्राकर ने की मां दुर्गा-काली की पूजा, श्रद्धालुओं को बांटा भोग

भिलाई। नवमीं के दिन बुधवार को हाऊसिंग बोर्ड कालीबाड़ी में भक्तिभाव और सांस्कृतिक उत्साह का संगम देखने को मिला। दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं राज्य ग्रामीण तथा ओबीसी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर यहां पहुंचे और मां दुर्गा तथा मां काली की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उन्होंने श्रद्धालुओं को भोग भी वितरित किया। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और सौहार्द का प्रतीक है। नवमीं पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जॉय भट्टाचार्य, पौलमी चटर्जी और पार्थ बनर्जी ने सुमधुर गीतों से माहौल को और भी भक्ति रस से सराबोर कर दिया। इस मौके पर कालीबाड़ी दुर्गा पूजा एवं शिक्षा समिति की अध्यक्ष काजल चक्रवर्ती, महासचिव विद्युत चौधरी, अनुप घोष समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/IkjWxlqEd4gIhTJd8t3P24