112 की तत्परता ने बचाई महिला की जान: दुर्ग पुलिस के तीन जवान हुए सम्मानित

112 की तत्परता ने बचाई महिला की जान: दुर्ग पुलिस के तीन जवान हुए सम्मानित

दुर्ग। दुर्ग जिले में एक बार फिर डायल 112 की तत्परता ने एक महिला की जान बचा ली। आत्महत्या के प्रयास की सूचना मिलते ही ERV स्टाफ ने समय रहते मौके पर पहुंचकर बहादुरी और सूझबूझ का परिचय दिया। इस साहसिक कार्य के लिए दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सराहनीय कार्य से न सिर्फ एक जीवन बचा, बल्कि यह भी साबित हुआ कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभा रही है।

घटना 25 जुलाई 2025 की है। रायपुर स्थित C4 कंट्रोल रूम से दुर्ग जिले के DPCR को सूचना मिली कि एक महिला ने दुर्ग थाना क्षेत्र अंतर्गत महमरा एनीकेट में आत्महत्या के इरादे से नदी में छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही तत्काल थाना दुर्ग की चीता-2 यूनिट को रवाना किया गया।

मौके पर पहुंचकर डायल 112 के स्टाफ – आरक्षक हरीश राव, आरक्षक जी. राम और वाहन चालक सौरभ कुमार ने बिना समय गंवाए महिला को नदी से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। उनकी त्वरित प्रतिक्रिया, साहस और मानवता के इस कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने DPCR प्रभारी की उपस्थिति में तीनों स्टाफ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।