वृंदावन के अनिरुद्धाचार्य की महिलाओं पर टिप्पणी पर बवाल, बार एसोसिएशन की कड़ी प्रतिक्रिया

मथुरा/वृंदावन। वृंदावन के प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिलाओं, विशेष रूप से अविवाहित युवतियों के खिलाफ दिए गए कथित अशोभनीय बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस बयान के विरोध में मथुरा बार एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कानूनी कार्रवाई की घोषणा की है।
बृहस्पतिवार को हुई बार एसोसिएशन की बैठक में महिला अधिवक्ता प्रियदर्शनी मिश्रा ने एक प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि अनिरुद्धाचार्य के बयान से समाज की अविवाहित महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं। बैठक में तय किया गया कि प्रियदर्शनी मिश्रा कोर्ट में अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगी। इस मामले की पैरवी बार अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और सचिव प्रदीप लवानियां स्वयं करेंगे। बैठक से पहले एक वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी श्लोक कुमार से मिलकर भागवताचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। शुक्रवार को बार एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।
बैठक में पूजा शर्मा, सौम्या शुक्ला, भावना सैंगर, गुंजन यादव, अनीता राघव, सोनी वर्मा, गौरी अग्रवाल, इंदु चौरसिया और आरती भारद्वाज जैसी महिला अधिवक्ताएं शामिल रहीं। इस बीच, गौरी गोपाल आश्रम के मीडिया प्रभारी राहुल ने सफाई देते हुए बताया कि अनिरुद्धाचार्य ने स्पष्ट किया है कि उनका बयान सभी लड़कियों के लिए नहीं था। उन्होंने वीडियो के माध्यम से यह भी कहा है कि वे किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते, और स्वयं को ‘मातृ सेवक’ मानते हैं। अब देखना होगा कि यह मामला न्यायिक प्रक्रिया में किस दिशा में आगे बढ़ता है, और क्या अनिरुद्धाचार्य के बयान पर कोई कानूनी कार्यवाही होती है या नहीं।