छत्तीसगढ़-झारखंड पुलिस की संयुक्त बॉर्डर मीटिंग: नशा तस्करी रोकने और अपराधियों की धरपकड़ पर बनी रणनीति

छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर अपराधों की रोकथाम के लिए रामानुजगंज में अंतरराज्यीय पुलिस मीटिंग आयोजित। पुलिस अधिकारियों ने साझा सहयोग और अपराध नियंत्रण पर बनाई रणनीति।

छत्तीसगढ़-झारखंड पुलिस की संयुक्त बॉर्डर मीटिंग: नशा तस्करी रोकने  और अपराधियों की धरपकड़ पर बनी रणनीति

रामानुजगंज, बलरामपुर | अंतरराज्यीय अपराध नियंत्रण को लेकर छत्तीसगढ़ और झारखंड पुलिस के अधिकारियों की एक अहम बैठक 23 जुलाई 2025 को रामानुजगंज सर्किट हाउस में आयोजित की गई। इस बैठक में दोनों राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

बैठक का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में आपसी समन्वय को बेहतर करना, अपराधियों की धरपकड़ में सहयोग बढ़ाना और नशे के अवैध व्यापार पर लगाम कसना रहा। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई, जिसमें बलरामपुर जिले के सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित झारखंड के रंका, भंडारिया, रमकंडा, चिनिया, बारगढ़ क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक में एसडीओपी रामानुजगंज  बाजीलाल सिंह, एसडीओपी वाड्राफनगर रामअवतार ध्रुव, एसडीओपी रंका रोहित रंजन सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर रंका सुभाष पासवान, अभिजीत गौतम सहित दोनों राज्यों के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान यह सहमति बनी कि भविष्य में ऐसे समन्वय और बढ़ाए जाएंगे ताकि अपराधियों को राज्य की सीमाओं के सहारे कानून से भागने का अवसर न मिले।

इन बिंदुओं पर बैठक में विशेष रूप से चर्चा हुई:

  • वांछित अपराधियों की त्वरित जानकारी साझा करना

  • वारंट तामिली में सहयोग

  • अंतरराज्यीय नशा तस्करी की रोकथाम

  • सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाना

  • सामूहिक कार्रवाई के लिए सूचना तंत्र को मजबूत बनाना