स्टेशन मरोदा में देर रात मकान में लगी आग, दुर्ग फायर ब्रिगेड की तत्पर कार्रवाई, बड़ा हादसा टला

स्टेशन मरोदा में देर रात मकान में लगी आग, दुर्ग फायर ब्रिगेड की तत्पर कार्रवाई, बड़ा हादसा टला

भिलाई। स्टेशन मरोदा इलाके में रात करीब 11 बजे धनंजय कुमार के मकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग ने एक दमकल टीम मौके के लिए तुरंत भेज दी। टीम ने पहुंचकर बिना देर किए सभी दिशाओं से पानी की बौछार शुरू की और एक गाड़ी पानी से आग को काबू में कर लिया।

कार्रवाई के दौरान फायर कर्मी हीरामन ठाकुर ने घर में घुसकर गैस सिलेंडर बाहर निकाला, जिससे आग फैलने की आशंका खत्म हो गई। मौके पर मौजूद टीम प्रभारी महेंद्र चंदेल और कर्मचारियों मुख्तार अली, अवतार सिंह, धर्मेंद्र कुमार और हीरामन ने मिलकर आग को आगे बढ़ने से रोक लिया।

इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। मौके की जांच पुलिस कर रही है। जिला सेनानी और जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने टीम की तत्परता की सराहना की।