सेक्टर-6 A मार्केट में गद्दे की दुकान में लगी आग

सेक्टर-6 A मार्केट में गद्दे की दुकान में लगी आग

भिलाई। रविवार दोपहर सेक्टर-6 A मार्केट में स्थित गद्दे और पर्दों की दुकान में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचला मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।  

विशाल जैन के गद्दा और पर्दों की दुकान पर दोपहर करीब 1:40 बजे आग लगी थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग से तीन और बीएसपी से दो दमकल टीम मौके पर रवाना हुईं। धुएं से भरे दुकान में फायर कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए भीतर घुसकर आग पर काबू पाया। करीब चार गाड़ी पानी डालकर लपटों को बुझाया गया। आग आसपास की दुकानों तक न फैले, इसके लिए टीम ने सामने, पीछे और ऊपर से लगातार मोर्चा संभाला। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में यह पूरा अभियान चलाया गया, जिसमें 15 से अधिक फायर कर्मचारी शामिल रहे। फायर विभाग के अनुसार, त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।